Central Govt. Employee Salary Calculator

This Salary Calculator calculate all posts starting and regular in hand salary of Central Govt Employee. And it adds allowances and subtracts deductions to calculate net salary.


Select 1st option for starting salary.
OR
DA % :  
Allowances
Deductions

Basic 0
DA-55% 0
HRA 0
TA 0
NPS
CGHS

Gross:  0
Ded:  0
Net:  0

Q. How to calculate in hand salary?

Ans. इन हैंड सैलरी कैलकुलेट करने के लिए अगर आपको अपनी बेसिक पे पता है तो आप सीधे ही बेसिक पे इनपुट कर सकते हैं, अथवा आपको अपना पे मैट्रिक्स ( Pay Matrix ) लेवल पता हैं तो लेवल सेलेक्ट करने के पश्चात उस लेवल में आने वाले बेसिक पे का चुनाव आप अपनी नौकरी के साल गिन कर सकते हैं। वर्तमान में चल रहे DA Rate का चुनाव आपको पहले से ही मिलेगा। आप चाहें तो अपने अनुसार लिस्ट मैं से चुनाव कर सकते हैं अथवा टाइप भी कर सकते हैं। इसके पश्चात अपने Posting City Classification का चुनाव करें ताकि आपको दिए जाने वाले HRA व अन्य का सही अनुमान लगाया जा सके। इसके उपरांत आप आपको मिलने वाले भत्तों एवं कटौतियों का चुनाव करें।

मुख्य भत्ते (Main Allowances)

1. Basic Pay : बेसिक पे (Basic Pay) की गड़ना पे मैट्रिक्स (Rajasthsn 7th commission Pay Matrix) से की जाती है। जिसमें हर एक ग्रेड पे (Grade Pay) के हिसाब से अलग अलग लेवल (Level) बनाये गए हैं। यहां आप पे मैट्रिक्स के लेवल एवं लेवल सेलेक्ट करने के बाद बेसिक पे सेलेक्ट कर सकते हैं।

2. DA (Dearness Allowance): यह भत्ता भारत सरकार द्वारा 1 वर्ष मैं दो बार जुलाई एवं जनवरी माह में महंगाई दर के हिसाब से बढ़ाया जाता है। डी.ए. मूल वेतन का प्रतिशत होता है। DA की वर्तमान दर 55% है।

3. HRA (House Rent Allowance): HRA विभिन्न शहरों में किराए के घर के लिए दिया जाता है और इस पर कर्मचारी के निवास स्थान के हिसाब से छूट मिलती है। एचआरए को मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में गणना की जाती है।

कुल वेतन (Gross Salary)

कुल वेतन का मतलब होता है सभी भत्तों का योगदान करके प्राप्त किया गया वेतन।

Net Salary : in hand salary

नेट वेतन का मतलब होता है कुल वेतन से कटौतीयों का योगदान करके प्राप्त किया गया वेतन।

Salary Calculator | Central Govt in hand salary Calculator