Rajasthan Govt. Employee Salary Calculator

This Salary Calculator calculate all posts starting and regular in hand salary of Rajasthan Govt Employee. And it adds allowances and subtracts deductions to calculate take home salary.

Refyne
इनाम प्राप्त करने के लिए लॉगिन करने के बाद Get Started पर क्लिक करें। Have a referral code? में मेरा रेफरल कोड :  RAVYC3  डालें।
किसी भी सहायता के लिए  यहां क्लिक  करें।

OR
OR
DA % :  
Allowances
Deductions

Basic 0
DA-50% 0
HRA 0
RGHS 0
SI
GPF

Gross:  0
Ded:  0
Net:  0

Q. What you can do with this salary calculator?

Ans.
1. इस कैलकुलेटर की मदद से आप राजस्थान के किसी भी डिपार्टमेन्ट की किसी भी पोस्ट जैसे की पटवारी, ग्राम सचिव, sdm, bdo इत्यादि की शुरुआती एवं आगामी सैलरी का पता कर सकते हैं।
2. यहां से आप किसी भी पोस्ट की ग्रेड पे का भी पता कर सकते हैं।
3. इससे आप अपने सातवे वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स के लेवल का भी पता कर सकते हैं।
4. इस कैलकुलेटर से आप अपनी वर्तमान एवं आगामी सैलरी भी पता हैं।
5. इस कैलकुलेटर की हेल्प से आप 8th वेतन आयोग के अनुसार मिलने वाली सैलरी भी कैलकुलेट कर सकते हैं। जो भी DA Rate 50 प्रतिशत से ऊपर होने पर मिलने की संभावना हैं।

Q. How to calculate in hand salary?

Ans. इन हैंड सैलरी कैलकुलेट करने के लिए अगर आपको अपनी बेसिक पे पता है तो आप सीधे ही बेसिक पे इनपुट कर सकते हैं, अथवा आपको अपना पे मैट्रिक्स ( Pay Matrix ) लेवल पता हैं तो लेवल सेलेक्ट करने के पश्चात उस लेवल में आने वाले बेसिक पे का चुनाव आप अपनी नौकरी के साल गिन कर सकते हैं। अगर आपको लेवल भी नहीं पता है तो आप पहले अपने डिपार्टमेंट का चुनाव करने के पश्चात अपनी पोस्ट का चुनाव करें। पोस्ट का चुनाव करने पर लेवल का चुनाव स्वतः ही हो जायेगा। इसके पश्चात अपनी बेसिक पे का चुनाव कर सकते हैं। वर्तमान में चल रहे DA Rate का चुनाव आपको पहले से ही मिलेगा। आप चाहें तो अपने अनुसार लिस्ट मैं से चुनाव कर सकते हैं अथवा टाइप भी कर सकते हैं। इसके पश्चात अपने पोस्टिंग प्लेस का चुनाव करें ताकि आपको दिए जाने वाले HRA, CCA व अन्य का सही अनुमान लगाया जा सके। इसके उपरांत आप आपको मिलने वाले भत्तों एवं कटौतियों का चुनाव करें।

मुख्य भत्ते (Main Allowances)

1. Basic Pay : बेसिक पे (Basic Pay) की गड़ना पे मैट्रिक्स (Rajasthsn 7th commission Pay Matrix) से की जाती है। जिसमें हर एक ग्रेड पे (Grade Pay) के हिसाब से अलग अलग लेवल (Level) बनाये गए हैं। यहां आप पे मैट्रिक्स के लेवल एवं लेवल सेलेक्ट करने के बाद बेसिक पे सेलेक्ट कर सकते हैं।

2. DA (Dearness Allowance): यह भत्ता भारत सरकार द्वारा 1 वर्ष मैं दो बार जुलाई एवं जनवरी माह में महंगाई दर के हिसाब से बढ़ाया जाता है। डी.ए. मूल वेतन का प्रतिशत होता है। DA की वर्तमान दर 50% है।

3. HRA (House Rent Allowance): HRA विभिन्न शहरों में किराए के घर के लिए दिया जाता है और इस पर कर्मचारी के निवास स्थान के हिसाब से छूट मिलती है। एचआरए को मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में गणना की जाती है। वर्तमान मैं HRA अजमेर, कोटा, जयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर मैं 18 % इनके अलावा अन्य सभी स्थानों पर 9 % है। DA 50 % से अधिक होने पर HRA 18 से 20 एवं 9 से बढ़कर 10 % हो जायेगा।

4. CCA (City Compensatory Allowance): यह भत्ता बड़े शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को दिया जाता है। मूल वेतन ₹23100 या इससे कम होने पर जयपुर मैं CCA ₹620 एवं जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर में ₹320 मिलता है। मूल वेतन ₹23100 से अधिक होने पर जयपुर मैं CCA ₹1000 एवं जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर में ₹620 मिलता है।

5. NPA (Non-Practicing Allowance): यह भत्ता चिकित्सकों के लिए होता है, जो अपना व्यवसाय नहीं करते हैं।

6. Washing Allowance: यह भत्ता कपड़ों की धुलाई और देखभाल के लिए दिया जाता है।

7. Rural Allowance: ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले चिकित्सकों और औषधि विज्ञानियों को यह भत्ता मिलता है।

मुख्य कटौतीयां (Main Deductions)

1. SI (State Insurance): राज्य बीमा कटौती राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए होती है।

2. GPF (General Provident Fund): यह कटौती कर्मचारी के भविष्य के लिए बचत खाता होती है।

3. RGHS (Rajasthan Govt. Health Scheme): राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

4. Tax: इनकम टैक्स कटौती केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिया जाता है।

कुल वेतन (Gross Salary)

कुल वेतन का मतलब होता है सभी भत्तों का योगदान करके प्राप्त किया गया वेतन।

Net Salary : in hand salary

नेट वेतन का मतलब होता है कुल वेतन से कटौतीयों का योगदान करके प्राप्त किया गया वेतन।